[ad_1]

घोसी में चुनाव प्रचार करते डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
घोसी उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान के लिए वोट मांगते हुए शुक्रवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ‘एक देश एक चुनाव’ पर बयान दिया। उन्होंने कहा कि देश में चुनाव को लेकर हर दिन कुछ न कुछ होता रहता है। इससे काफी धन भी खर्च होता है। ऐसे में अगर देश में एक चुनाव हो तो काफी बचत हो सकती है।
डिप्टी सीएम ने मीडिया से बातचीत में कहा कि ‘एक देश एक चुनाव’ भारत के लिए आवश्यक है। पीएम मोदी हमेशा देश के हित के लिए काम करते हैं। यूपी का हर मतदाता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले के साथ खड़ा है। हमने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाकर यह बताया कि एक देश में एक विधान रहेगा, एक राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा रहेगा, एक प्रधानमंत्री रहेगा।
जनता भुगत रही कांग्रेस के पापों की सजा
आगे कहा कि धारा 370 लाने का काम कांग्रेस ने किया था। इसकी अगुवाई में सपा आज कांग्रेस के पीछे खड़ी है। भारतीय जनता पार्टी ने धारा 370 हटाने का काम किया। अनेक चुनाव जो देश के अंदर होने लगे हैं, कांग्रेस के पापों की सजा देश की जनता भुगत रही है। उससे भी मुक्ति दिलाने के लिए पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में एक कमेटी के गठन भी किया गया है। मैं इस साहसिक फैसले के लिए प्रधानमंत्री मोदी को बधाई देता हूं। देश के विकास के लिए पांच साल में केवल एक चुनाव की आवश्यकता है।
[ad_2]
Source link