Gopalganj Double Murder: मां-बाप की इकलौती संतान था मंटू, हत्या या आत्महत्या…कॉल डिटेल से खुलेगा राज

[ad_1]

Gopalganj Double Murder Mantu was only child of his parents murder or suicide call details will reveal secret

मृतक प्रेमी-प्रेमिका
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


गोपालगंज में भोरे थाना क्षेत्र के कल्याणपुर में हुई प्रेमी युगल मंटू और पुष्पा के प्यार का खौफनाक अंत के बाद सबकी निगाहें अब पुलिस की जांच पर टिकी हुई है। दोनों इस दुनिया से चले गए, लेकिन उसके पीछे जो कहानी छूट गई है, उसे खोलने में पुलिस के पसीने छूट रहे हैं। दोनों का शव एक ही कमरे में मिला, एक ही जगह मिला, लेकिन शव की जो स्थिति थी, वह देखने से स्पष्ट है कि दोनों को मारकर आत्महत्या का स्वरूप दिया गया है।

हालांकि, पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है। वहीं दूसरी तरफ मंटू के परिजनों का हाल बेहाल हो गया है। मंटू अपने पूरे खानदान का इकलौता चिराग था। उसकी मौत से पूरा परिवार सदमे में है। घटना को लेकर पूरे इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म है। दोनों के परिवार के बीच काफी तनाव व्याप्त है। पुलिस की टीम घटना के बाद से ही गांव में कैंप किए हुए है।

अपने मां-बाप की इकलौती संतान था मंटू

कल्याणपुर में जो घटना हुई, वह काफी हृदय विदारक है। इस घटना के बाद भले ही प्रेमी जोड़ों का संसार हमेशा के लिए उजड़ गया हो, लेकिन दो परिवारों के मां-बाप की गोद भी सुनी हो गई। मंटू अपने पिता संतोष सिंह का एकलौता पुत्र था। वह अपने पिता के कारोबार में लखनऊ में रहकर ही हाथ बंटाता था। लेकिन गांव पर आने के दौरान उसकी नजरें पुष्पा से दो-चार हो गई थी। दोनों ने रिश्तों की मर्यादा को तार-तार करते हुए घर छोड़कर भागने का फैसला किया। इसके बाद जब पुष्पा के परिवार के लोग थाने में गए, तो पुष्पा को लेकर वह वापस अपने घर आ गया।

बाद में काफी समझाने के बाद दोनों अलग तो हो गए, लेकिन उनके दिल में प्यार का गुबार दबा रहा। पुष्पा की शादी कहीं और की गई। बाद में जब पुष्पा वापस अपने मायके किसी के शादी में आई, तो वहां से उसे लेकर मंटू लखनऊ चला गया। जहां दोनों ने शादी कर ली। रिश्ते में खटास आने के बाद पुष्पा मंटू पर प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद उसके घर में ही रह रही थी। इधर, इकलौती संतान के समाप्त हो जाने के बाद माता और पिता दोनों बुरी तरह से टूट चुके हैं। दोनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

प्रेमी युगल का कॉल डिटेल्स खोलेगा राज

मंटू और पुष्पा की मौत का राज दोनों का मोबाइल फोन खोलेगा। पुलिस मोबाइल फोन का कॉल डिटेल्स निकालने में जुट गई है, जिससे यह पता चल सके कि आखिर दोनों ने अंतिम बार किस-किस से बात की थी और दोनों के संपर्क में कौन था। इसके साथ ही टेक्नीकल सेल की टीम को भी लगाया गया है, जिससे यह पता चले कि जिस समय यह घटना हुई उस समय किसका मोबाइल वहां पर एक्टिव था। मंटू जेल से छूटने के बाद सीधे अपने घर आया था और घर आने के बाद उसकी लाश बरामद की गई।

दोनों के मौत की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस ने पुष्पा और मंटू के परिजनों को हिरासत में लिया है।पुलिस को आशंका है कि यह घटना ऑनर किलिंग हो सकती है। पुलिस का दावा है कि पूछताछ के बाद ही कुछ भी कहा जा सकता है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *