Gopichand Murder: मोबाइल ने खोले राज तो सिपाही को मरीज बनाकर भेजा, ऐसे कातिल तांत्रिक तक पहुंची पुलिस

[ad_1]

Gopichand Murder: Mobile opened secrets, police reached the killer tantric

मेरठ हेड कांस्टेबल मर्डर केस।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर तैनात हेड कांस्टेबल गोपीचंद की हत्या के मामले का जो खुलासा हुआ है, उससे हर कोई हैरान है। आराेपी फतेहपुर जिले के सिमौरा गांव निवासी तांत्रिक गणेशानंद उर्फ गनपत ने गोपीचंद की हत्या की थी, जबकि इसी तांत्रिक से गोपीचंद अपनी पत्नी की हत्या करवाना चाहता था।

हालांकि अभी तक हेड कांस्टेबल का शव बरामद नहीं हो सका है, लेकिन मोबाइल पर लोकेशन से लेकर तांत्रिक से संपर्क के राज खुले तो पुलिस कातिल तक पहुंच गई। तांत्रिक को गिरफ्त में लेने और यह सनसनीखेज खुलासा सामने लाने में जांच की पांच कड़ियां अहम रहीं। इन कड़ियों को जोड़ते हुए पुलिस सरधना से हस्तिनापुर में आरोपी के पास तक पहुंची।

यह भी पढ़ें: Meerut: द्वितीय विश्व युद्ध का टी-55 टैंक बढ़ाएगा मेरठ कॉलेज की शान, विजयंत टैंक पहले से बता रहा सेना का शौर्य

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *