[ad_1]

गोरखपुर में बारिश।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
गोरखपुर जिले में शुक्रवार और शनिवार की सुबह को बदले मौसम ने शहर के लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला दी। तपते मौसम के बीच बूंदाबांदी से पारा लुढ़क गया। इससे काफी राहत मिली, लेकिन इस बूंदाबांदी ने किसानों की दिल की धड़कनें बढ़ा दी। किसानों ने पककर तैयार गेहूं की फसलों की कटाई रोक दी थी। हालांकि शाम को आकाश साफ होने से किसानों ने राहत की सांस ली।
शुक्रवार सुबह से आकाश में काले-काले बादल छा गए। दिन चढ़ने के साथ बादल और घने होते गए और हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई। मंद-मंद हवाओं के साथ बूंदाबांदी की वजह से तापमान भी लुढ़क गया। जहां बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया था, वहीं शुक्रवार को तापमान 28 डिग्री हो गया।
इसे भी पढ़ें: बैंक ऑफ बड़ौदा के ATM में लगी आग, दमकल की गाड़ी ने आग पर पाया काबू
रामगढ़ ताल समेत अन्य स्थानों पर लोगों की चहलपहल रही। दोपहर बाद तक मौसम का मिजाज कुछ ऐसा ही बना रहा। शाम को भी सिहरन महसूस होती रही।
[ad_2]
Source link