[ad_1]
समाज में महिलाएं हर क्षेत्र में काम कर अपना वर्चस्व स्थापित कर रही हैं। इन दिनों हल्द्वानी के उत्थान मंच में हो रही महिला रामलीला इस बात को साबित करती है कि महिलाएं वर्तमान में किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से पीछे नहीं हैं। इस रामलीला की आयोजक पुनर्नवा महिला समिति हर तरह से समाज के लिए काम करने में जुटी हुई है।
समिति की ओर से आयोजित इस महिला रामलीला की खास बात यह है कि इसमें हर किरदार में केवल महिलाऐं ही नजर आ रही हैं। समिति की ओर से आयोजित इस रामलीला में 1 साल से छोटी उम्र की बालिका से लेकर 70 साल तक की महिलाएं, अपने अभिनय का लोहा मनवा रही है। राम का किरदार निभा रही मानसी बीएड द्वितीय वर्ष की छात्रा हैं।
लक्ष्मण का किरदार निभा रही लक्षिता और उनकी ही दोनों बहनें दिव्यांशी और सिद्धि भरत – शत्रुघ्न बनीं है।
सीता का किरदार तेजस्विनी निभा रहीं हैं। गीता दर्मवाल रावण बनीं हैं।
ये भी पढ़ें…Dehradun: प्रशिक्षु खिलाड़ियों से अश्लील हरकतें करने का मामला, ढाई घंटे बहस के बाद कोच को मिली जमानत
पर्यावरण प्रेमी और उत्तराखंड की गुलमोहर गर्ल नाम से मशहूर समाजसेवी तनुजा रामभक्त हनुमान का किरदार निभा रही हैं।
महिलाओं की रामलीला देखने के लिए लोगों में भारी उत्साह भी नजर आ रहा है।
[ad_2]
Source link