[ad_1]
राजाजी टाइगर रिजर्व के जंगल से सटकर बिल्केश्वर रोड है। रोड से भगत सिंह चौक से ललतारौ वाल्मीकी चौक पर निकलता है, जिससे मार्ग पर लोगों का आवागमन होता रहता है। रविवार को भी जब राहगीर बिल्वकेश्वर रोड से जा रहे थे, तभी हाथी किनारे पर खड़ा हुआ दिखाई दिया। हाथी को देखकर राहगीरों में हड़कंप मच गया।
उन्होंने वन विभाग को हाथी की सूचना दी। सूचना मिलते ही वन प्रभाग व राजाजी टाइगर रिजर्व की टीम मौके पर पहुंची, जिसने हाथी की मूवमेंट पर नजर रखनी शुरू कर दी। हाथी को रेस्क्यू करने के लिए ट्रैंकुलाइज करने के लिए पशुचिकित्सकों की टीम को बुलाया गया।
टीम के जाने तक हाथी जंगल में वापस चला गया। जिससे यातायात सामान्य रूप से हो गया। राजाजी टाइगर रिजर्व की डिप्टी डायरेक्टर कहकशा नसीम ने बताया, वन प्रभाग और राजाजी टाइगर रिजर्व की तीन संयुक्त टीमों का गठन किया गया है।
ये टीमें हाथी की लाेकेशन पर नजर रखेगी। इससे हाथी के घायल होने की स्थिति का पता लगाया जाएगा। अगर हाथी ज्यादा घायल होगा तो उसे उपचार के लिए ट्रैंकुलाइज किया जाएगा।
डिप्टी डायरेक्टर ने बताया, सैलानियों की सुरक्षा के लिए सोमवार को हरिद्वार रानीपुर गेट के दरवाजे बंद रखे जाएंगे, जिससे सोमवार को पर्यटक गेट से जंगल सफारी नहीं करेंगे सकेंगे।
[ad_2]
Source link