Hathras News: खेत पर गए किसान को गोवंश ने मार डाला, परिवार में शोक व्याप्त

[ad_1]

cattle killed the farmer who went to the farm

मृतक किसान गिर्राज प्रसाद
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार


हाथरस में मुरसान क्षेत्र के गांव बमनई में शुक्रवार की रात को खेत पर गए किसान को आवारा गोवंशों ने पटक-पटक कर मार डाला है। जिसका पोस्टमार्टम मुरसान पुलिस द्वारा कराया गया है। 

68 वर्षीय गिर्राज प्रसाद पुत्र मिश्रीलाल गांव बमनई, मुरसान के खेत में बाजरा-ज्वार की फसल में गोवंश घुसने की गांव के ही व्यक्ति द्वारा जानकारी दी गई थी। परिजनों का कहना है कि गिर्राज प्रसाद फसल से गोवंश को निकालने के लिए गए थे। लेकिन काफी देर तक जब वह वापस नहीं आए तो परिजनों ने उनकी खोजबीन की। लेकिन कोई पता नहीं चल सका। 

बाद में जब परिवार के लिए लोग खेत की ओर गए, तो वहां पर गिर्राज प्रसाद मृत अवस्था में पड़े हुए मिले। जिसकी सूचना परिजनों द्वारा पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गिर्राज प्रसाद के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गिर्राज प्रसाद की मौत के बाद परिवार में शोक की लहर है। गांव के पूर्व प्रधान सहित ग्रामीण भी पोस्टमार्टम घर पर पहुंच गए और पोस्टमार्टम कराकर शव को गांव ले गए और दाह संस्कार किया।

गोवशों ने मचा रखा है गांव में आतंक

गांव बमनई के पूर्व प्रधान सहित अन्य लोगों का कहना है कि गांव में काफी संख्या में आवारा गोवंश घूम रहे हैं। इनकी बजह से आये दिन सड़क पर बाइक व कार सवारों के साथ घटनाऐं हो रही हैं। जिसकी शिकायत कई बार अधिकारियों से की गई है। लेकिन इन आवारा गोवंशों ने लोगों को छुटकारा नहीं मिल रहा है। कस्बा मुरसान में भी गोवंशों ने आतंक मचा रखा है। कस्बा सहित मथुरा-बरेली मार्ग पर आये दिन आवारा गोवंश लोगों को घायल कर रहे हैं।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *