[ad_1]

गुड फ्राई डे पर अलीगढ़ रोड स्थित सेंट मार्क्स चर्च में होती प्रार्थना सभा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जग को मानवता, प्रेम, दया, करुणा और शांति का संदेश देने वाले प्रभु यीशु मसीह को सूली पर लटकाए जाने की याद में शुक्रवार को गुड फ्राइडे पर मसीह समुदाय के लोगों ने शहर के अलीगढ़ रोड स्थित सेंट मार्क चर्च में सामूहिक प्रार्थना सभा में उनको नमन किया।
इस दौरान चर्च के पास्टर व डायसिस ऑफ आगरा डीन पास्टर संतोष पांडेय ने बाइबिल मे वर्णित प्रभु यीशु मसीह के सातों वचनों को स्मरण कराया। पास्टर संतोष ने बाइबिल से बताया कि आज ही के दिन प्रभु यीशु मसीह को सूली पर चढ़ा दिया गया था। साथ ही मानवता के लिए किए गए उनके बलिदान को हमेशा याद रखना चाहिए। प्रार्थना सभा मे युवाओं द्वारा मसीह भजनों की प्रस्तुति भी दी गई।
सभा के अंत मे पास्टर संतोष पांडे ने बताया कि तीसरे दिन रविवार को प्रभु मसीह के उठने पर सुबह चार बजे प्रभात फेरी व साढ़े आठ बजे बजे भी विशेष प्रार्थना की जाएगी। प्रार्थना सभा में शलेक चंद, सुनीता दास, विनोद दिलसुख, सुधा आशीष सिंह, डेविड मसीह, रमेश मसीह, अजय कुमार आदि मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link