हाथरस जनपद में सासनी की ग्राम पंचायत अजरोई में जिलाधिकारी अर्चना वर्मा की अध्यक्षता में चौपाल का आयोजन किया गया। सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर कुल 27 शिकायतें आईं। इनमें से केवल दो शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।
डीएम अर्चना वर्मा ने कहा कि चौपाल के आयोजन का मुख्य उद्देश्य शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ दिलाया जाना एवं समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर कराया जाना है। उन्होंने एसडीएम से राजस्व संबंधी मामले जैसे चकरोड पर कब्जे, सार्वजनिक भूमि पर अतिक्रमण को अभियान चलाकर हटवाने और आपसी विवादों को सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने दो गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की और नवजात बच्चों का अन्नप्राशन कराया। शिशुओं का नियमित रूप से टीकाकरण कराने और उनके शारीरिक व मानसिक विकास के लिए आहार में संतुलित पुष्टाहार शामिल करने का आह्वान किया। लेखपाल, एडीओ पंचायत और पंचायत सहायक को शासन की कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने एवं लोगों को इनकी जानकारी मुहैया कराने के निर्देश दिए।
ग्राम पंचायत में एनआरएलएम के तहत गठित स्वयं सहायता समूह द्वारा क्रय किए गए ई-रिक्शा की चाभी दी। अधिक से अधिक समूहों का गठन करते हुए महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने आह्वान किया। इस दौरान विद्युत विभाग द्वारा कनेक्शन काटने और मानक के अनुरूप विद्युत आपूर्ति न किए जाने के संबंध में शिकायत प्राप्त हुई। डीएम ने अधिशासी अभियंता विद्युत को उप जिलाधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए शिविर लगाने एवं विद्युत आपूर्ति रोस्टर के अनुसार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
ग्रामीणों ने पशुओं का टीकाकरण न किए जाने के संबंध में शिकायत की। डीएम ने मुख्य पुश चिकित्साधिकारी से पशु चिकित्सकों को लगाते हुए छूटे हुए पशुओं का पुन: टीकाकरण कराने और प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत अजरोई में खेल का मैदान बनाए जाने की मांग स्कूली बच्चों और युवकों ने की। डीएम ने खंड विकास अधिकारी को राजस्व कार्मिकों से समन्वय स्थापित करते हुए भूमि का चिन्हीकरण कर खेल का मैदान बनाने के निर्देश दिए।
उमंग कार्निवल के तहत जनपद में आयोजित होने वाली खेलकूद प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं एवं युवाओं का पंजीकरण करने के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी निर्देशित किया। ग्राम पंचायत लालगढ़ी के लोगों ने विकास कार्य न कराए जाने की शिकायत की। डीएम ने ग्राम पंचायत लालगढ़ी में जाकर स्थिति का जायजा लिया। वहां विकास कार्य न होने पर नाराजगी व्यक्त की। महिलाओं ने जल निकासी के संबंध में शिकायत की। डीपीआरओ को जलभराव की समस्या को दूर करने एवं जल निकासी की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए।
विस्तार
हाथरस जनपद में सासनी की ग्राम पंचायत अजरोई में जिलाधिकारी अर्चना वर्मा की अध्यक्षता में चौपाल का आयोजन किया गया। सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर कुल 27 शिकायतें आईं। इनमें से केवल दो शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।
डीएम अर्चना वर्मा ने कहा कि चौपाल के आयोजन का मुख्य उद्देश्य शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ दिलाया जाना एवं समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर कराया जाना है। उन्होंने एसडीएम से राजस्व संबंधी मामले जैसे चकरोड पर कब्जे, सार्वजनिक भूमि पर अतिक्रमण को अभियान चलाकर हटवाने और आपसी विवादों को सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने दो गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की और नवजात बच्चों का अन्नप्राशन कराया। शिशुओं का नियमित रूप से टीकाकरण कराने और उनके शारीरिक व मानसिक विकास के लिए आहार में संतुलित पुष्टाहार शामिल करने का आह्वान किया। लेखपाल, एडीओ पंचायत और पंचायत सहायक को शासन की कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने एवं लोगों को इनकी जानकारी मुहैया कराने के निर्देश दिए।
ग्राम पंचायत में एनआरएलएम के तहत गठित स्वयं सहायता समूह द्वारा क्रय किए गए ई-रिक्शा की चाभी दी। अधिक से अधिक समूहों का गठन करते हुए महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने आह्वान किया। इस दौरान विद्युत विभाग द्वारा कनेक्शन काटने और मानक के अनुरूप विद्युत आपूर्ति न किए जाने के संबंध में शिकायत प्राप्त हुई। डीएम ने अधिशासी अभियंता विद्युत को उप जिलाधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए शिविर लगाने एवं विद्युत आपूर्ति रोस्टर के अनुसार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।