Indian Railway: प्रयागराज-बलिया रूट की ट्रेनें अब नहीं होंगी लेट, ट्रैक दोहरीकरण का काम जल्द तक होगा पूरा

[ad_1]

Indian Railway Trains on Prayagraj Ballia route will no longer be late after track doubling

जंक्शन पर खड़ी ट्रेन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

प्रयागराज के झूंसी से वाराणसी और बलिया की तरफ जाने-आने वाली ट्रेनें अब देरी से नहीं चलेंगी। ट्रैक दोहरीकरण का काम 15 मई तक पूरा जाएगा, फिर ट्रेनों को आउटर पर रोकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। तेज गति से ट्रेनें पास कराई जा सकेंगी।

वाराणसी कैंट व वाराणसी सिटी स्टेशन के बीच चार किलोमीटर का रेलवे ट्रैक सिंगल है। इस कारण ट्रेनें तेज गति से नहीं निकल पाती हैं। झूंसी-बलिया रूट को जोड़ने वाले इस ट्रैक का दोहरीकरण कराया जा रहा है। यह काम मई में पूरा हो जाएगा।

डाक प्लेटफॉर्म बनने से बढ़ जाएगी परिचालन क्षमता

कैंट रेलवे स्टेशन पर डाक प्लेटफॉर्म 10-11 बनाए जा रहे हैं। मालगोदाम छोर पर बन रहे प्लेटफॉर्म का काम अंतिम चरण में है। जल्द ही इसे नान इंटरलॉकिंग के जरिये रेलवे पटरियों से जोड़ा जाएगा। इससे कैंट रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के परिचालन की क्षमता 20 फीसदी बढ़ जाएगी। 10-11 नंबर प्लेटफार्म से ही प्रयागराज और प्रतापगढ़ रूट की ट्रेनें ओरिजनेट और टर्मिनेट होंगी।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *