[ad_1]

आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व है. आज पूरे देश में धूमधाम से श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया जा रहा है. आज मध्य रात हर घर में कान्हा जन्म लेंगे और श्रीकृष्ण भक्त पूरे विधि विधान से पूजा करेंगे.

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर भूलकर भी काले वस्त्र पहनकर पूजा न करें. ये अशुभ है. इसकी बजाय पीले रंग के कपड़े पहनना शुभ माना गया है.

-
कान्हा को भूलकर भी बासी या मुरझाए फूल न चढ़ाएं. श्रीकृष्ण को अगस्त्य के फूल अर्पित न करें.
-
इस दिन तुलसी दल न तोड़े, पूजा के लिए एक दिन पहले ही तुलसी का पत्ते तोड़ लेना चाहिए.

बाल गोपाल का गाय से गहरा संबंध हैं, ऐसे में जन्माष्टमी भूल से भी गोवंश को सताए नहीं अन्यथा पूजा और व्रत व्यर्थ चली जाएगी.

-
जन्माष्टमी के व्रत को रखने वाले को भूलकर भी तामसिक चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए.
-
लहसुन, प्याज, मांसहार, शराब जैसी चीजों का त्याग करें. ब्रह्मचर्य का पालन करें.
-
तन-मन से शुद्धता बनाए रखें, बुरे विचार मन में न लाएं, किसी का अपमान न करें.
[ad_2]
Source link