Kedarnath Dham: आज शुभ बेला में खुलेंगे धाम के कपाट, पावन अवसर के साक्षी बनने पहुंचे हजारों श्रद्धालु

[ad_1]

Chardham Yatra 2023 Kedarnath Dham Portals Open Today For Pilgrims

केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के मौके पर पहुंचे श्रद्धालु
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

केदारनाथ धाम के कपाट आज मंगलवार सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। कपाटोद्घाटन के शुभ अवसर पर केदारनाथ मंदिर को 35 क्विंटल फूलों से सजाया गया है। कपाटोद्घाटन के साक्षी बनने के लिए आठ हजार से ज्यादा श्रद्धालु धाम पहुंच चुके हैं। 

सुबह पांच बजे से कपाट खुलने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। धार्मिक परंपराओं के निर्वहन के साथ-साथ बाबा केदार की पंचमुखी भोग मूर्ति चल उत्सव विग्रह डोली में विराजमान होकर रावल निवास से मंदिर परिसर में पहुंचेगी।

Kedarnath: हेलीकॉप्टर हादसे के बाद चेता यूकाडा, यात्रियों की सुरक्षा को लेकर दिशा-निर्देश जारी

यहां पर रावल भक्तों को आशीर्वाद देंगे। इसके बाद रावल एवं श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के पदाधिकारियों की मौजूदगी में प्रशासन की ओर से मंदिर के कपाट खोले जाएंगे। इसके बाद मुख्य पुजारी शिवलिंग गर्भ गृह में भगवान केदारनाथ की विशेष पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद ग्रीष्मकाल के लिए केदारनाथ के दर्शन शुरू हो जाएंगे। वहीं बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय और सीईओ योगेंद्र सिंह ने बताया कि मंदिर को सजाया जा चुका है। साथ ही यात्रा को लेकर अन्य सभी तैयारियां भी पूरी कर दी गई हैं।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *