Kullu News: मलाणा विद्युत परियोजना-दो के डैम से पानी ओवरफ्लो, लोगों से पार्वती नदी से दूर रहने की सलाह

[ad_1]

Kullu News: Water overflows from Malana Power Project-II dam, people advised to stay away from Parvati river

मलाणा विद्युत परियोजना-दो के डैम से पानी ओवरफ्लो
– फोटो : संवाद

विस्तार


मलाणा जल विद्युत परियोजना के चरण दो के डैम में पानी ओवरफ्लो होकर बह रहा है। पानी ओवरफ्लो होकर बहने के चलते अब डैम के टूटने का भी खतरा बना हुआ है। बाढ़ के बाद मलाणा के लिए ब्रिज फोर से आगे सड़क बाधित है। ऐसे में डैम से सिल्ट और बाढ़ का मलबा नहीं निकाला जा सका है।विद्युत परियोजना के डैम से पानी ओवरफ्लो होने के बाद निचले क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है। प्रशासन ने एक टीम भेज दी है। लोगों को पार्वती नदी के किनारे से दूर रहने की सलाह दी गई है।

मलाणा विद्युत परियोजना चरण दो का डैम मलाणा गांव से दूर है। मलाणा विद्युत परियोजना चरण एक का डैम मलाणा गांव से नीचे है। यहां से पानी को टनल के जरिये चौहकी गांव पहुंचाया गया है। घाटीवासी गुरदयाल सिंह, शेर सिंह ठाकुर का कहना है कि पार्वती घाटी में बने प्रोजेक्ट कभी भी तबाही का कारण बन सकते हैं। इसलिए इनके सही संचालन को सुनिश्चित किया जाना चाहिए। इस संबंध में एसडीएम सदर विकास शुक्ला ने कहा कि प्रशासन ने खतरे को देखते हुए एक टीम मौके पर भेज दी है। लोगों से नदी किनारे से दूर रहने की अपील की गई है। उन्होंने कहा कि प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *