[ad_1]

रेस्क्यू टीम।
– फोटो : संवाद
विस्तार
कुल्लू जिले की पार्वती घाटी के रसोल मलाणा ट्रैक से लापता चंडीगढ़ का ट्रैकर 13 घंटे बाद मिला है। जरी पुलिस और नेगी रेस्क्यू टीम को रसोल की पहाड़ी में सफलता मिली है। रातभर तलाशी करने के बाद वीरवार सुबह खरड़ चंडीगढ़ के रहने वाला अरूण सुरक्षित मिल गया है।
बताया जा रहा है कि ट्रैकर छलाल व रसोल होकर मलाणा ट्रैक पर निकला था। लेकिन बीच में रास्ता भटकने से लापता हो गया। बुधबार रात करीब आठ बजे पुलिस को सूचना मिली थी। अब पुलिस ट्रैकर को लेकर कसोल आ रही है।
[ad_2]
Source link