LAC पर जारी है चीन का निर्माण कार्य, भारतीय सीमा के करीब बना रहा बांध, सैटेलाइट तस्वीरों ने बढ़ाई चिंता

[ad_1]

China Building Dam On LAC: भारत के खिलाफ हमेशा कुटिल चाल चलने वाला देश चीन एक बार फिर भारत को परेशान करने की कोशिश में जुटा है. चीन भारत और नेपाल के साथ लगी अपनी सीमा पर गंगा की एक सहायक नदी पर बांध बना रहा है. नई सैटेलाइट तस्वीरों से बांध का लोकेसन साफ दिखाई दे रहा है. बता दें, चीन की हमेशा से हड़प नीति रही है. अपने पड़ोसी देशों की जमीन पर कब्जा करने की उसकी हमेशा से नियति रही है.

चीन बना रहा है डैम: इंटेल लैब में एक भू-स्थानिक खुफिया शोधकर्ता डेमियन साइमन ने गुरुवार को एक ट्वीट किया, जिसमें शामिल तस्वीरों को देखने से साफ नजर आता है कि चीन इन इलाकों में बुनियादी ढांचा विकसित कर रहा है. चीन मई 2021 के बाद से तिब्बत के बुरांग काउंटी स्थित माब्जा जांगबो नदी पर बांध का निर्माण कर रहा है. बता दें कि माब्जा जांगबो नदी भारत में गंगा में शामिल होने से पहले नेपाल में घाघरा या करनाली नदी में बहती है.

ट्वीट कर जताई चिंता: डेमियन साइमन ने अपने ट्वीट पर इस बात की चिंता जताई है कि चीन पानी को लेकर भविष्य के लिए रणनीति बना रहा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि 2021 की शुरुआत से ही चीन भारत और नेपाल के साथ तिराहे की सीमा के उत्तर में कुछ किलोमीटर उत्तर में मब्जा जांगबो नदी पर एक बांध का निर्माण कर रहा है, जबकि संरचना पूरी नहीं हुई है, यह परियोजना भविष्य में पानी पर चीन के नियंत्रण के बारे में चिंताएं बढ़ाएगी.

गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से एलएसी के आसपास के इलाकों में बुनियादी निर्माण पर चीन जोर शोर से काम कर रहा है. सैटेलाइट इमेज से जो तस्वीर समय-समय पर सामने आती रही हैं उससे साफ है कि चीन ने एलएसी के पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्रों में सैन्य, बुनियादी ढांचे और गांवों के निर्माण में तेजी से काम करना शुरू कर दिया है. भारत के साथ लंबे समय से उसका सीमा विवाद चल रहा है. 



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *