Lok Sabha 2024: पूर्णिया में रोड शो करेंगे तेजस्वी, बीमा भारती ने कहा- पप्पू यादव उनके लिए कोई चुनौती नहीं

[ad_1]

Lok Sabha: Tejashwi Yadav will do a road show in Purnea, Bima Bharti says Pappu Yadav is not challenge for her

राजद कार्यालय का उद्घाटन करतीं बीमा भारती
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार की पूर्णिया लोकसभा सीट इस बार हॉट सीट बन गई है। पप्पू यादव के चुनाव मैदान में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर आने के बाद पूर्णिया की सियासत गरमा गई है। पप्पू यादव लगातार खुद को कांग्रेस नेता बता रहे हैं। इसी सिलसिले में पूर्णिया से महागठबंधन से राजद प्रत्याशी बीमा भारती ने पूर्णिया गोकुल कृष्ण आश्रम स्थित राजद कार्यालय के उद्घाटन के दौरान पप्पू यादव के निर्दलीय चुनाव लड़ने पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पप्पू यादव उनके लिए कोई चुनौती नहीं हैं। हमारे नेता तेजस्वी यादव से बात हुई है। तेजस्वी यादव पूर्णिया में रोड शो भी करेंगे।

 

जनता लालू-तेजस्वी को देखकर करेगी वोट

साथ ही राजद प्रत्याशी बीमा ने कहा कि पप्पू यादव का चुनावी मैदान में कूदना कोई चुनौती नहीं है। जनता उनके लिए सर्वोपरि है और जनता का स्नेह सम्मान उन्हें मिल रहा है। पप्पू यादव उनके लिए कोई चुनौती नहीं हैं। हम लोगों के नेता लालू यादव और तेजस्वी यादव हैं और महागठबंधन के सभी दलों ने मिलकर उन्हें उम्मीदवार बनाया है। बीमा भारती ने कहा कि जनता लालू-तेजस्वी को देखकर वोट करेगी। उन्होंने कहा कि जनता का प्यार मिल रहा है। पूर्णिया में महागठबंधन मजबूती से चुनाव लड़ रहा है। वहीं, पप्पू यादव पर कार्रवाई की मांग पर बीमा भारती ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने पप्पू यादव के खिलाफ कार्रवाई की भी बात कही है।

 

कांग्रेस की सदस्यता नहीं ली है पप्पू यादव ने

वहीं, पप्पू यादव पर तंज कसते हुए बीमा भारती ने कहा कि कांग्रेस पर जिस तरह वे अधिकार जता रहे हैं तो फिर उन्हें टिकट लेकर चुनाव लड़ना चाहिए था। वह निर्दलीय चुनाव क्यों लड़ रहे हैं? साथ ही बीमा भारती ने यह भी दावा किया कि पप्पू यादव ने सिर्फ अपनी पार्टी का विलय कांग्रेस में किया है। उन्होंने अब तक कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण नहीं की है। राजद नेता ने कहा कि जनता के बीच जाकर जनता का स्नेह प्यार लेना चाहिए, किसी का जबरदस्ती झंडा लेकर कर आप चले जाएंगे तो झंडे का अपमान होगा। पप्पू यादव जनता में गलत संदेश भेज रहे हैं। पूर्णिया की जनता पप्पू यादव की असलियत समझ चुकी है। अब जनता फैसला करेगी।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *