Manish Sisodia: भाजपा बोली- मास्टर माइंड भी नहीं बचेगा, AAP ने कहा- जारी रहेगा विरोध

[ad_1]

Manish Sisodia arrest

Manish Sisodia arrest
– फोटो : Agency

विस्तार

मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को पांच दिन की सीबीआई हिरासत में भेजे जाने पर भाजपा और आम आदमी पार्टी एक दूसरे पर हमलावर हो गए हैं। भाजपा ने कहा है कि पूछताछ के लिए मनीष सिसोदिया को सीबीआई हिरासत में भेजे जाने से यह साबित हो गया है कि अदालत भी मानती है कि इस मामले में ज्यादा पूछताछ किए जाने की आवश्यकता है। भाजपा ने कहा कि सत्येंद्र जैन के बाद मनीष सिसोदिया के भी जेल के पीछे जाने से अरविंद केजरीवाल सरकार के एक तिहाई मंत्री जेल जा चुके हैं। अरविंद केजरीवाल को इसकी जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।

भाजपा ने कहा है कि यदि आम आदमी पार्टी को यह लग रहा था कि यह राजनीतिक बदले की कार्रवाई है, तो उसे इसके खिलाफ अदालत में अपील करनी चाहिए थी। लेकिन उसने यह नहीं किया। इससे भी साबित होता है कि आम आदमी पार्टी इस मामले में कोर्ट जाने से बचना चाहती थी। भाजपा ने कहा है कि हर भ्रष्टाचारी को कानून की जांच से होकर गुजरना पड़ेगा। पार्टी ने कहा है कि इस मामले का जो भी मास्टर माइंड होगा, वह भी ज्यादा देर तक कानून से बच नहीं पाएगा।  

वहीं, आम आदमी पार्टी ने सिसोदिया के हिरासत में जाने के बाद ज्यादा आक्रामक रूख अपनाने के संकेत किए हैं। पार्टी ने कहा है कि यह कार्रवाई शराब घोटाले की जांच के कारण नहीं हुई है, बल्कि यह राजनीतिक बदले की कार्रवाई है जिसके कारण उन्हें निशाना बनाया जा रहा है। पार्टी ने कहा कि अदाणी मामले में हजारों करोड़ रुपये के घोटाले हुए हैं, लेकिन उन्हें एक नोटिस तक नहीं दिया गया, जबकि आम आदमी पार्टी को पूछताछ के नाम पर निशाना बनाया जा रहा है।




[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *