[ad_1]

राजेंद्र विश्वकर्मा के घर के बाहर जुटी भीड़
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
यूपी के मऊ जिले में मुहम्मदाबाद गोहना-चिरैयाकोट मार्ग पर बुधवार देर शाम एक व्यक्ति की अनियंत्रित बाइक की चपेट में आने से मौत हो गई। इसकी सूचना जब अस्पताल में भर्ती पिता को मिली तो उन्होंने भी दम तोड़ दिया। इस घटना से पूरे क्षेत्र में मातम पसर गया।
मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली के दरौरा करहा निवासी राजेंद्र विश्वकर्मा (55) क्षेत्र के मालती देवी शिक्षण संस्थान कॉलेज में प्रधानाचार्य थे। बुधवार देर शाम करीब नौ बजे वह करहा बाजार स्थित निजी अस्पताल में भर्ती बीमार पिता रामअधार विश्वकर्मा (80) को देखने पैदल जा रहे थे।
वह अपने आवास से महज 50 मीटर दूर ही पहुंचे थे कि सामने से आ रहे तेज रफ्तार बाइक चालक ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे वह दूर जा गिरे, उनके सिर में भी गंभीर चोट लग गई। हादसे में बाइक सवार एक युवक भी घायल हो गया, वहीं बाइक चला रहा युवक गाड़ी छोड़कर भाग गया। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने दोनों घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां राजेंद्र विश्वकर्मा की इलाज के दौरान मौत हो गई। इसकी सूचना गुरुवार दोपहर करीब एक बजे पिता रामअधार विश्वकर्मा को मिली तो उनकी भी सांसें थम गईं।
[ad_2]
Source link