[ad_1]

MCD Election: Arvind Kejriwal with Manish Sisodia and Satyendra Jain
– फोटो : PTI (File Photo)
ख़बर सुनें
विस्तार
दिल्ली नगर निगम चुनाव (MCD Election 2022) की शुरूआत से ही आम आदमी पार्टी कई मुश्किलों में घिरती रही है। मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन पर भ्रष्टाचार के आरोपों के बीच उसके विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी के करीबियों पर टिकट के बदले पैसे लेने के आरोप लगे। इस मामले में तीन लोग अभी भी पुलिस की गिरफ्त में हैं। इसी बीच सत्येंद्र जैन का तिहाड़ जेल में मसाज कराने का वीडियो वायरल हो गया। एक के बाद एक आरोपों के सामने आने के बाद आम आदमी पार्टी बैकफुट पर है। क्या इससे आम आदमी पार्टी की चुनावी संभावनाओं पर चोट लगेगी?
आम आदमी पार्टी के एक नेता ने अमर उजाला से कहा कि राजनीति को ‘परसेप्शन’ का खेल माना जाता है। भाजपा ने एक रणनीति के तहत आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल की छवि खराब करने की रणनीति अपनाई है। हम सभी जानते थे कि भाजपा एक रणनीति के तहत नगर निगम चुनाव में भ्रष्टाचार को मुद्दा बनाने की कोशिश कर रही है, लिहाजा हम पूरी सतर्कता के साथ आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन इसी बीच अखिलेश पति त्रिपाठी प्रकरण ने उसे बैठे-बिठाए एक बड़ा मुद्दा थमा दिया है। भाजपा ने अब आम आदमी पार्टी पर टिकट बेचने का आरोप लगाते हुए पार्टी के बड़े नेताओं को घेरने का काम शुरू कर दिया है। नेता ने स्वीकार किया कि इससे चुनावी राजनीति के बीच पार्टी के लिए जनता के बीच बने परसेप्शन पर नकारात्मक असर पड़ता है। इसी तरह सत्येंद्र जैन के तिहाड़ जेल में मसाज कराते वीडियो के सामने आने से भी पार्टी की छवि पर नकारात्मक असर पड़ा है।
जांच हो मास्टर माइंड कौन?
भाजपा ने इन मुद्दों के सहारे अरविंद केजरीवााल पर हमला बोला है। दिल्ली भाजपा प्रवक्ता नेहा शालिनी दुआ ने कहा है कि यह पता लगाया जाना चाहिए कि यह ठगी का मामला कहां से शुरू हुआ है और इसके तार कहां तक जुड़े हुए हैं। एंटी करप्शन ब्यूरो ने इस मामले में अब तक 30 लाख रुपये की नकदी बरामद की है और तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है। इस मामले में आम आदमी पार्टी नेता अखिलेश पति त्रिपाठी से भी पूछताछ की गई है। लेकिन इस मामले का मास्टर माइंड कौन है, इसका पता लगाया जाना चाहिए। जाहिर है कि भाजपा अरविंद केजरीवाल पर निशाना साध रही है।
भाजपा ने लगाया आरोप
नेहा शालिनी दुआ ने आरोप लगाया है कि आम आदमी पार्टी नेता हर रोज किसी न किसी मामले में रिश्वत लेते हुए पकड़े जा रहे हैं। शराब घोटाले के जरिए पहले दिल्ली के लोगों को लूटा गया, तो शिक्षा विभाग में टॉयलेट बनाकर उसे क्लासरूम बताकर घोटाला किया गया। इसी तरह आम आदमी पार्टी सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन और अमान्तुल्लाह खान पर अलग-अलग मामलों में गंभीर आरोप हैं।
भाजपा नेता ने कहा है कि इससे आम आदमी पार्टी की राजनीति की असलियत खुलकर सामने आ गई है और जनता यह देख रही है कि ईमानदारी की राजनीति की बात करने वाले किस हद तक भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता इस चुनाव में आम आदमी पार्टी को कोई अवसर नहीं देगी और भाजपा नगर निगम में लगातार चौथी बार सरकार बनाने में सफल रहेगी।
गलत रास्ता न चुनें कार्यकर्ता- दुर्गेश पाठक
वहीं, आम आदमी पार्टी ने नगर निगम चुनाव प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा है कि कभी-कभी कार्यकर्ता दूसरे के बहकावे में आकर शार्टकट अपनाने की कोशिश करते हैं, लेकिन वे उन्हें यह बताना चाहते हैं कि वे ऐसा कोई गलत रास्ता न अपनाएं। पार्टी सभी रणनीति और उम्मीदवारों की योग्यता को देखते हुए सोच-समझकर टिकटों पर निर्णय लेती है, लिहाजा वे किसी बहकावे में न आयें।
[ad_2]
Source link