[ad_1]

केसी त्यागी की फाइल फोटो।
– फोटो : Rajyasabha
विस्तार
विपक्षी एकता की बैठक से पहले बेंगलुरु में राहुल गांधी की पोस्टर के ठीक बगल में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पोस्टर पर सियासत गरमा गई है। जदयू के विशेष सलाहकार और मुख्य प्रवक्ता केसी त्यागी ने इसकी तीखी आलोचना की है। उन्होंन साफ कहा कि यह पोस्टर मोदी जी लोगों ने पोस्टर लगवाया है। अगुवानी-गंगा पुल तो दो माह पहले ही गिरा था। इससे पहले भी मध्य प्रदेश समेत कई जगह कितने पुल गिरे, वो भी भाजपा शासित राज्य में इसका तो किसी ने कोई जिक्र ही नहीं है।
त्यागी बोले- वन अगेंस्ट वन 450 सीटों पर लिस्ट तैयार
केसी त्यागी ने स्पष्ट कहा कि भाजपा के किसी कार्यकर्ता ने ही इस तरह का पोस्टर लगाया है। देश में पूरा विपक्ष एकजुट हो गया। विपक्षी एकता की बात को दबाने के लिए भाजपा ऐसा कर रही है। हमलोगों ने 450 सीटों पर लिस्ट तैयार कर ली है, वो भी वन अगेंस्ट वन। जब पूरा विपक्ष मिलकर राजीव गांधी और इंदिरा गांधी को सत्ता से हटा सकती है तो नरेंद्र मोदी मोदी को सत्ता से हटाना कौन सी बड़ी बात है।
[ad_2]
Source link