[ad_1]

पीएम मोदी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 मार्च को होने वाले काशी दौरे को ध्यान में रखकर कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण जिलाधिकारी एस राजलिंगम और पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन ने किया। जनसभा स्थल संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के मैदान मेंं बारिश के बाद मिट्टी गीली हो गई। इसे देखते हुए रास्तों को दुरुस्त करने को कहा गया। वहां काम कराने वाले ठेकेदार को मौसम को ध्यान में रखकर हर स्थिति में निबटने का पूरा इंतजाम कराने की जिम्मेदारी दी गई। तैयारियोंं के साथ चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के लिए गहन मंथन हुआ। सुगम आवागमन और पार्किंग के लिए संंबंधित अधिकारियोंं को जिम्मेदारी सौंपी गई।
ये भी पढ़ें- 24 मार्च को वाराणसी आ रहे पीएम: काशी को देंगे 1800 करोड़ की सौगात, ये है कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल
इसके अलावा जिलाधिकारी ने पीएम के हाथों लोकार्पण और शिलान्यास होने वाली योजनाओं को देखा। वहां की कमियोंं को दूर कराने की जिम्मेदारी सौंपी। महमूरगंज स्थित कंपोजिट विद्यालय में स्मार्ट सिटी से बनाए गए नए भवन का निरीक्षण किया। यहां लाइब्रेरी, एक स्मार्ट क्लास सहित 9 कमरे एक करोड़ 84 लाख की लागत से बने हैं। यहां साफ सफाई केलिए कहा। जिलाधिकारी ने चांदपुर इंडस्ट्रियल एरिया में 494.37 लाख की लागत से बनाई गई 3525 मीटर सड़क का निरीक्षण किया। सड़क के साथ ही नाली टाइल्स, वाल पेंटिंग देखा। खराब वाल पेंटिंग देख कर नाराजगी जताई और पुन: अच्छी तरह पेंट कराने को कहा। उन्होंने भेलूपुर जल संस्थान के परिसर में बने सोलर प्लांट का निरीक्षण किया। 15.जुलाई 2021 को प्रधानमंत्री ने इस योजना का शिलान्यास किया था। 1724.14 लाख की लागत से बने 2 हजार किलोवाट क्षमता वाले इस प्लांट में 3704 सोलर पैनल लगाये गये हैं। 250 एमएलडी के एसटीपी से सोलर प्लांट को जोड़ा गया है। जल संस्थान में 150 एमएलडी के डब्लूटीपी फिल्टर प्लांट के सुंदरीकरण कार्य का भी देखा। शंकुलधारा पोखरे के पास अन्तरगृही मंदिर के जीर्णोद्धार के कार्य का निरीक्षण किया। यहां का कार्य यूपीपीसीएल करा रही है। यूपीपीसीएल ने 3.08 करोड़ की लागत से विशेश्वर खंड, केदारेश्वर खंड तथा ओमकारेश्वर खंड के 305 मंदिरों के सुंदरीकरण का कार्य प्रगति पर है। जिसे जल्द पूरा कराने को कहा।
[ad_2]
Source link