Pod taxi: उत्तराखंड मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की छह किमी लंबे ट्रैक पर पॉड टैक्सी चलाने की तैयारी, जल्द बनेगी DPR

[ad_1]

विस्तार

उत्तराखंड मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (यूएमआरसी) पंडितवाड़ी से रेलवे स्टेशन तक छह किमी लंबे ट्रैक पर पॉड टैक्सी चलाने की तैयारी में जुट गया है। प्रारंभिक सर्वे कराने के बाद जल्द प्रोजेक्ट की डीपीआर तैयार की जाएगी। नियो मेट्रो का संचालन संभव नहीं होने पर यहां पहले रोप-वे चलाने की तैयारी थी।

इसकी डीपीआर भी बन गई थी। लेकिन, मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु ने पर्सनल रैपिड ट्रांजिट (पीआरटी) सिस्टम के तहत इस रूट पर पॉड टैक्सी को उपयोगी बताया। देहरादून में मेट्रो की योजना ठंडे बस्ते में जाने के बाद रोपवे के जरिये सार्वजनिक परिवहन को मजबूत करने की योजना बनाई गई। इसे अमलीजामा पहनाने के लिए डीएमआरसी की मदद ली गई।

साथ ही रोपवे प्रोजेक्ट की डीपीआर बनाने का काम भी सौंप दिया गया। यह कहा गया था कि दो साल में रोपवे के जरिये परिवहन व्यवस्था शुरू हो जाएगी। डीएमआरसी और यूएमआरसी के बीच एमओयू भी साइन हुए। उधर, पंडितवाड़ी से रेलवे स्टेशन के बीच पहले चरण में रोवे चलाया जाना था। लेकिन, अब शासन की ओर से रोपवे की जगह पॉड टैक्सी चलाने के निर्देश दिए गए हैं।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *