Roorkee: उपचार कराकर लौट रहे घायल को पीट-पीटकर मार डाला, पूर्व सभासद सहित 13 नामजद, बस्ती में पुलिस बल तैनात

[ad_1]

Injured person returning after treatment was beaten to death dispute regarding garbage Roorkee Uttarakhand

पुलिस ( फाइल फोटो)
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


कस्बे की बस्ती में कूड़े को लेकर हुए झगड़े में घायल हुए युवक पर उस समय कुछ लोगों ने हमला कर दिया। जब वह अस्पताल से घर वापस लौट रहा था। हमले में युवक को गंभीर चोटें आई। युवक को अचेत हालत में उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई।

पुलिस ने मामले में पूर्व सभासद सहित 13 आरोपियों को नामजद किया गया है। जबकि कुछ अज्ञात पर भी मुकदमा दर्ज लिखा गया है। घटना के बाद से बस्ती में तनाव का माहौल है। जिसको देखते हुए पुलिस तैनात की गई है। लंढौरा की एक बस्ती में मंगलवार की शाम कूड़ा डालने को लेकर दो पक्षों में संघर्ष हो गया था। जिसमें कई लोगों को गंभीर चोट आई थी।

घायलों को लेकर कस्बे के ही कुछ लोग मंगलौर अस्पताल ले गए। उपचार के बाद जब घायल सूर्या आदि मंगलवार देर रात लौट रहे थे। तो दूसरे पक्ष के लोग रास्ते में राम भट्टे के पास घात लगाकर बैठे थे। उन्होंने सूर्या पर हमला बोल दिया। जिससे सूर्या पुत्र मांगेराम (22) वर्ष को गंभीर चोटें आई। गंभीर हालात में सूर्या को अचेत हालत में अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *