[ad_1]

पुलिस
– फोटो : अमर उजाला (फाइल फोटो)
विस्तार
रुड़की में एक कार सवार से लिफ्ट लेकर एक बदमाश ने तमंचे के बल पर 10 हजार की नकदी समेत अन्य सामान लूट लिया। दिनदहाड़े लूट की घटना से पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस ने बदमाश की तलाशी को अभियान चलाया लेकिन बदमाश का कुछ पता नहीं चल पाया।
मुजफ्फरनगर निवासी दीपक कुमार बहादराबाद स्थित फाइनेंस का कार्यालय है। बृहस्पतिवार की दोपहर करीब दो बजे वह मुजफ्फरनगर से बहादराबाद जा रहे थे। कलियर के पास पहुंचे तो एक युवक ने हाथ देकर उनसे लिफ्ट मांगी। इस पर दीपक ने उसे अपनी कार में लिफ्ट दे दी और बहादराबाद की तरफ चल दिए। थोड़ी दूर चलने पर युवक ने दीपक से रास्ते में अपने दोस्त के मिलने की बात कही और कार रुकवा ली।
Roorkee: चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, जमकर हुआ पथराव और चले डंडे, पांच लोग घायल
कार रुकते ही युवक ने दीपक की कनपटी पर तमंचा रख दिया और उसकी जेब से 10 हजार रुपये, लैपटॉप और अन्य सामान लूट लिया और फरार हो गया। दीपक ने कलियर थाने पहुंचकर लूट के मामले में तहरीर दी। एसओ जहांगीर अली ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। साथ ही बदमाश की तलाश की जा रही है।
[ad_2]
Source link