[ad_1]

संभल में आग में जिंदा जला शख्स
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
संभल के चंदौसी में शनिवार की रात मोहल्ला बूढ़ी माता मंदिर मकान में अचानक आग लग गई। मकान में रह रहे मानसिक रूप से कमजोर राजेश गुप्ता (52) की आग से जलकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया।
चंदौसी के मोहल्ला गणेश कॉलोनी निवासी हेमलता देवी ने बताया उसके भाई राजेश गुप्ता की शादी नहीं हुई थी। पिछले करीब 12 साल से उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। वह मोहल्ला बूढ़ी माता देवी मंदिर में अपने मकान में रहता था और कूड़ा बीन कर उसी में इकट्ठा कर लेता था।
शनिवार की रात करीब 12:00 बजे मकान में अचानक आग लग गई। आसपास के लोगों को जलने की बदबू आई, तो लोग इकट्ठा हो गए। पड़ोसियों ने मकान में लगी आग देखकर फायर बिग्रेड को सूचना दी। मौके पर थाना कोतवाली चंदौसी की पुलिस भी पहुंच गई।
करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस ने एंबुलेंस से सीएचसी चंदौसी पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की बहन हेमलता ने बताया कि मकान में बिजली का कनेक्शन नहीं है। रात में वह मोमबत्ती जलाता था। उसी से आग लगने की आशंका है। राजेश का शव सीएचसी चंदौसी में रखा है। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया है।
[ad_2]
Source link