Shani Dosh Upay: शनि दोष के 7 संकेत, धन-संपत्ति का नाश, बढ़ता है वाद-विवाद,जानें कहीं आप भी तो नहीं हैं पीड़ित

[ad_1]

Shani Dosh

01- अगर कुंडली में शनि दोष है तो व्यक्ति के धन और संपत्ति का धीरे-धीरे नाश होने लगता है. उसकी समृद्धि और वैभव खत्म होने लगता है.

शनिदेव

02- कुंडली में शनि दोष होने पर वाद-विवाद की स्थिति बनती है. व्यक्ति पर कोर्ट केस के मामले बनते हैं. कोई कलंक या झूठा आरोप लग सकता है.

Shani Dev

03- शराब, जुआ और अन्य गंदी आदतें भी शनि दोष का संकेत हैं. काम में अड़चने आना, कर्ज का बोझ होना, घर में आग लगना, मकान बिकना या उसका कोई हिस्सा गिरना आदि भी शनि दोष के लक्षण हैं.

Shani Dev

04- शनि दोष होने पर समय से पहले ही व्यक्ति के बाल झड़ने लगते हैं, आंख खराब होने लगती है, कान में दर्द रहता है.

शनिदेव की पूजा

05- शनि खराब होने से शारीरिक कमजोरी, पेट दर्द, टीबी, कैंसर, चर्म रोग, फ्रैक्चर, पैरालाइसिस, सर्दी-जुकाम, अस्थमा आदि जैसे रोग हो जाते हैं.

शनि ग्रह

06- शनि दोष के कारण काम का श्रेय नहीं मिलता, मेहनत का पूरा फल नहीं मिलता, नौकरी में परेशानी, दोस्तों और रिश्तेदारों से बेवजह झगड़ा होता है.

मानसिक समस्या

07- अगर कुंडली में शनि दोष है तो उन लोगों के मन में हमेशा गुस्सा सवार रहता है. शनि दोष के प्रभाव से इन लोगों का कोई भी काम आसानी से नहीं होता है. घर में लड़ाई-झगड़े और बीमारियां होने लगती हैं.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *