[ad_1]

वाराणसी कैंट स्टेशन पर बनाया गया हेल्प डेस्क
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सुल्तानपुर में गुरुवार सुबह रेल हादसे के बाद आननफानन में लखनऊ-वाराणसी रूट वाया सुल्तानपुर पर आने-जाने वाली ट्रेनों का संचालन ठप कर दिया गया। इस दौरान ट्रेनें बदले हुए रूट से लखनऊ तक पहुंची। वाराणसी से लखनऊ जाने वाली शटल सेवा को रद्द कर दिया गया। हालांकि 12 घंटे बाद शाम छह बजे से ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया।
कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर नौ पर गुरुवार को लखनऊ जाने के लिए शटल एक्सप्रेस खड़ी थी, जो सुबह 6 बजे रवाना होती। यात्री अपनी सीट संभाल लिए थे। लेकिन, इसी बीच सूचना मिली की सुल्तानपुर हादसे के कारण यह ट्रेन रद्द कर दी गई है। जानकारी होने पर कुछ यात्रियों ने हंगामा भी किया। हालांकि उन्हें रेलवे के अधिकारियों ने शांत कराया।
10 ट्रेनों को बदले रूट से चलाया गया
सुल्तानपुर में मालगाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद रेलवे के कंट्रोल रूम से सूचना प्रसारित होने पर कैंट रेलवे स्टेशन के पूछताछ केंद्र पर हेल्प डेस्क बनाया गया। दिन भर कैंट स्टेशन पर आने वाली इस रूट की दस ट्रेनों को बदले रूट से लाया गया।
[ad_2]
Source link