Umesh Pal Murder: बरेली जेल में बंद अशरफ से राज उगलवाने की तैयारी, पुलिस ने इस मामले में बनाया आरोपी

[ad_1]

बरेली जेल में बंद है अशरफ

बरेली जेल में बंद है अशरफ
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बरेली जिला जेल (सेंटल जेल-2) में बंद माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ उर्फ खालिद अजीम को कोर्ट में तलब कराने के लिए पुलिस ने तैयारी शुरू कर दी है। जेल में बिना पर्ची के गुर्गों से मुलाकात के मामले में बिथरी थाने में केस दर्ज कर पुलिस ने अशरफ को नामजद आरोपी बना दिया है। पुलिस अब अशरफ से ही सभी राज उगलवाना चाहती है। इससे प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड की परतें खुलने में भी मदद मिलने की उम्मीद है। 

पुलिस सोमवार को अशरफ को कोर्ट में तलब कराने के लिए आवेदन करेगी। साथ ही उसे रिमांड पर लेने की भी तैयारी है। नामजद आरोपियों में अशरफ का साला सद्दाम और लल्ला गद्दी फरार हैं। सद्दाम जिस मकान में किराये पर रहता था, उसे पुलिस ने सील कर दिया है।  विवेचक आशीष प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस सोमवार को आरोपियों के गैर जमानती वारंट जारी कराने के लिए कोर्ट में आवेदन करेगी।

जेल प्रकरण में अब तक चार आरोपी गिरफ्तार 

उमेश पाल हत्याकांड में नामजद अशरफ जेल में रहते हुए बरेली में नेटवर्क तैयार कर लिया था। उसका साला सद्दाम यहां रहकर पूरा नेटवर्क चला रहा था। जेल में अशरफ को वीआईपी ट्रीटमेंट दिया जा रहा था। बिना पर्जी उससे गुर्गों की मुलाकात कराई जा रही थी। इस मामले में सिपाही शिवहरि अवस्थी, जेल में सब्जी मुहैया कराने वाला दयाराम उर्फ नन्हे, राशिद और फुरकान को गिरफ्तार किया जा चुका है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *