Umesh Pal Murder: बरेली जेल में बंद हैं अतीक अहमद का भाई अशरफ, सुरक्षा में तैनात स्टाफ बदला, निगरानी बढ़ी

[ad_1]

अतीक अहमद और उसका भाई अशरफ

अतीक अहमद और उसका भाई अशरफ
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और गनर की हत्या के बाद बरेली जिला जेल (सेंट्रल जेल-2) में हाई अलर्ट कर सुरक्षा बंदोबस्त और पुख्ता कर दिए गए हैं। यहां माफिया अतीक अहमद का भाई अशरफ बंद है। अशरफ समेत जेल के टॉप टेन बंदियों की सूची शासन ने तलब कर ली है। कुछ बंदियों की जेल बदली जा सकती है।

करीब दो साल पहले अशरफ को नैनी जेल से बरेली जेल में शिफ्ट किया गया था। तब से उसे काफी सुरक्षित क्षेत्र की सेल में रखा गया है। विशेष निगरानी की जाती है। उमेश पाल की हत्या के बाद अतीक अहमद और पाल गुट में गैंगवार की आशंका के मद्देनजर सभी ऐसी जेलों में सुरक्षा इंतजामों को नए सिरे से परखा जा रहा है, जहां संबंधित आरोपी बंद हैं।

अशरफ की सुरक्षा में तैनात स्टाफ बदला 

बरेली जेल में हाई अलर्ट घोषित कर अशरफ की सुरक्षा में तैनात स्टाफ को बदला गया है। संख्या भी बढ़ाई गई है। अशरफ के बैरक से निकलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। वहीं, जेल की सर्च टीम (नियमित तलाशी लेने वाली टीम) को भी बदल दिया गया है। कुछ नई टीमें निगरानी में लगाई गई हैं। खुफिया टीम अपनी ओर से भी ऐसे लोगों की पड़ताल कर रही है, जो अशरफ के संपर्क में रहे हैं या मुलाकात करने आते रहे हैं।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *