Una News: चालक ने ट्रक मालिक पर मारपीट करने, सिर मुंडवाने का लगाया आरोप

[ad_1]

फाइल फोटो

फाइल फोटो
– फोटो : संवाद

ख़बर सुनें

अंब क्षेत्र के एक चालक ने ट्रक मालिक पर मारपीट समेत कई संगीन आरोप लगाए हैं। चालक का आरोप है कि मारपीट करने के साथ उसके सिर, आंख, दाढ़ी और मूछों पर उस्तरा चलाया। उसके साथ कुकर्म किया और वीडियो भी बनाया। इस संबंध में उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। ट्रक चालक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बीते 23 दिसंबर को ट्रक में सामान लादकर गगरेट से बनारस जा रहा था।

बरेली के पास ट्रक खराब हो गया। ट्रक को मेकेनिक से ठीक करवाया। इसकी सूचना ट्रक मालिक को देते हुए भुगतान गगूल-पे से करने की बात कही। चालक का आरोप है कि ट्रक मालिक ने बिना धनराशि ट्रांसफर किए ही मेकेनिक के खाते में धनराशि गूगल-पे करने की बात कही, जबकि मेकेनिक रुपये लेने पर अड़ा रहा और उसका मोबाइल भी रख लिया। इसके बाद ट्रक मालिक कुछ साथियों के साथ गगरेट से बरेली में मौके पर पहुंचे। चालक ने आरोप लगाया कि ट्रक मालिक ने अधिक खर्चा करने की बात कहते हुए अपने साथियों के साथ मिलकर नग्न कर उसके साथ मारपीट की। आरोप लगाया कि ट्रक मालिक ने कुकर्म कर वीडियो भी बनाया।

सभी ने मिलकर सिर, आंखों, दाढ़ी और मूंछों पर उस्तरा चला दिया और वहीं उसे फेंककर चले आए। चालक ने घटना की जानकारी अपने भाई को दी। जैसे-तैसे वह उसे अपने साथ लाया और क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में उपचार के लिए भर्ती करवाया। यहां पुलिस ने पीड़ित के बयान दर्ज किए हैं। उधर, ट्रक मालिक ने चालक की ओर से लगाए गए सभी आरोपों को नकारा है। कहा कि ट्रक चालक नशे का आदी है। चालक ट्रक का तेल भी बेचता है, जिसकी शिकायत गगरेट पुलिस को दी गई है। वहीं, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण धीमान ने बताया कि मामला उत्तर प्रदेश का है। अंब पुलिस ने ट्रक चालक की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

विस्तार

अंब क्षेत्र के एक चालक ने ट्रक मालिक पर मारपीट समेत कई संगीन आरोप लगाए हैं। चालक का आरोप है कि मारपीट करने के साथ उसके सिर, आंख, दाढ़ी और मूछों पर उस्तरा चलाया। उसके साथ कुकर्म किया और वीडियो भी बनाया। इस संबंध में उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। ट्रक चालक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बीते 23 दिसंबर को ट्रक में सामान लादकर गगरेट से बनारस जा रहा था।

बरेली के पास ट्रक खराब हो गया। ट्रक को मेकेनिक से ठीक करवाया। इसकी सूचना ट्रक मालिक को देते हुए भुगतान गगूल-पे से करने की बात कही। चालक का आरोप है कि ट्रक मालिक ने बिना धनराशि ट्रांसफर किए ही मेकेनिक के खाते में धनराशि गूगल-पे करने की बात कही, जबकि मेकेनिक रुपये लेने पर अड़ा रहा और उसका मोबाइल भी रख लिया। इसके बाद ट्रक मालिक कुछ साथियों के साथ गगरेट से बरेली में मौके पर पहुंचे। चालक ने आरोप लगाया कि ट्रक मालिक ने अधिक खर्चा करने की बात कहते हुए अपने साथियों के साथ मिलकर नग्न कर उसके साथ मारपीट की। आरोप लगाया कि ट्रक मालिक ने कुकर्म कर वीडियो भी बनाया।

सभी ने मिलकर सिर, आंखों, दाढ़ी और मूंछों पर उस्तरा चला दिया और वहीं उसे फेंककर चले आए। चालक ने घटना की जानकारी अपने भाई को दी। जैसे-तैसे वह उसे अपने साथ लाया और क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में उपचार के लिए भर्ती करवाया। यहां पुलिस ने पीड़ित के बयान दर्ज किए हैं। उधर, ट्रक मालिक ने चालक की ओर से लगाए गए सभी आरोपों को नकारा है। कहा कि ट्रक चालक नशे का आदी है। चालक ट्रक का तेल भी बेचता है, जिसकी शिकायत गगरेट पुलिस को दी गई है। वहीं, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण धीमान ने बताया कि मामला उत्तर प्रदेश का है। अंब पुलिस ने ट्रक चालक की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी है।



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *