[ad_1]

युवती का फाइल फोटो, आरोपी के मां-बाप और बहन-बहनोई
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली के रामगंगा नगर कॉलोनी से कथित तौर पर अगवा की गई लड़की की दिल्ली में मौत के बाद प्रेमी ने शव लेने को अपने माता-पिता व बहन-बहनोई को अभिभावक के तौर पर पेश कर दिया। अब हकीकत खुलने पर बिथरी पुलिस ने चारों को जेल भेज दिया है। प्रेमी व पूर्व ब्लॉक प्रमुख की प्रधान पत्नी की तलाश में दबिश दी जा रही है।
रामगंगा नगर कॉलोनी निवासी अलीशा को पड़ोसी युवक शिवा मई 2022 में ले गया था। तब घरवालों ने बेटी के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करा दी। बिथरी पुलिस तब से इन आरोपियों की तलाश कर रही थी। अब पुलिस ने शिवा के चार परिजनों को जेल भेजा है। इनमें शिवा के चाचा अलीगंज के सूदनपुर गांव निवासी भगवान दास, मां मीना देवी, बिशारतगंज के नंदगांव निवासी बहनोई रमेश और बहन आशा शामिल हैं।
पुलिस को सूदनपुर की प्रधान मिथलेश पत्नी धर्मपाल और शिवा की तलाश है। इंस्पेक्टर अश्विनी कुमार ने बताया कि शिवा 11 माह पहले अलीना को हिमाचल भगा ले गया था। वहां उसका नाम अंशिका रखकर उससे शादी कर ली। कुछ दिन बाद अलीना की तबीयत खराब हो गई। शिवा उसे इलाज के लिए दिल्ली ले आया।
30 जुलाई 2022 को नई दिल्ली स्टेशन पर उतरते ही अलीना बेहोश हो गई। जीआरपी ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद डाक्टरों ने अलीना का कोई पहचान पत्र न होने पर शव शिवा को देने से मना कर दिया। कहा कि शव अलीना के माता-पिता को ही देंगे।
[ad_2]
Source link