UP: राजस्थान के भरतपुर से कार लूटकर भागे लुटेरे, मथुरा पुलिस से हुआ सामना और फिर…

[ad_1]

up police demo

up police demo
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार

राजस्थान के भरतपुर से कार लूटकर भाग रहे लुटेरों को मथुरा पुलिस ने घेर लिया। लुटेरों ने पुलिस का बैरियर तोड़कर भागने का प्रयास किया। पुलिस की घेराबंदी इतनी मजबूत थी कि वह फेल रहे। इसके बाद पुलिस ने कार बरामद कर ली है। 

घटना फिरोजाबाद के टूंडला कोतवाली क्षेत्र के रेस्टकैंप कॉलोनी निवासी अभिषेक शर्मा के साथ हुई। वह रविवार को राजस्थान के भरतपुर दोस्त की शादी में शामिल होने जा रहे थे। भरतपुर में सारस चौराहे पर स्पीड ब्रेकर होने के कारण अभिषेक ने कार में ब्रेक लगाई। कार धीमी होने पर ब्रेकर के दोनों ओर खड़े तीन लुटेरे अचानक कार की खिड़की की तरफ बढ़े। 

जब तक अभिषेक कुछ समझ पाते उन्होंने खिड़की खोलकर उसकी कनपटी पर पिस्टल लगा दी। जान से मारने की धमकी देते हुए उसे बाहर निकाला। इसके बाद उसकी कार और मोबाइल लूटकर फरार हो गए। पीड़ित पैदल टलकर कुछ आगे पहुंचा। उसने एक चाय विक्रेता के मोबाइल से पिता के दोस्त आशीष सक्सेना को फोन करके घटना की जानकारी दी। इसके बाद गाड़ी में लगे जीपीएस को चेक किया तो गाड़ी का मूवमेंट मथुरा रोड पर मिला। 

तारसी चौराहे पर बैरियर को तोड़ भागने लगे लुटेरे

आशीष सक्सेना ने फोन करके घटना की सूचना एसएसपी मथुरा शैलेष कुमार पांडेय को दी। एसएसपी के निर्देश पर हाईवे थाना प्रभारी छोटेलाल और टीम ने भरतपुर रोड पर चेकिंग शुरू कर दी। तारसी चौराहे पर बैरियर को तोड़ते कार लुटेरे भागने लगे। पुलिस ने पीछा करते हुए चंदनवन स्कूल के पास लुटेरों को घेर लिया। इस पर वह कार खड़ी करके जंगल की तरफ भाग गए। पुलिस ने कार बरामद कर ली है। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *