[ad_1]

Faheem ATM
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हिस्ट्रीशीटर फहीम एटीएम के मर्सिडीज कार से फरार होने के मामले की जांच एसपी देहात संदीप कुमार मीना करेंगे। एक दिन पहले ही डीआईजी ने विवेचक को लाइन हाजिर करने के साथ ही थाना प्रभारी और सीओ हाईवे को चेतावनी जारी की थी।
कांठ थानाक्षेत्र के उमरी निवासी हिस्ट्रीशीटर फहीम एटीएम पांच मई 2022 को पाकबड़ा में पुलिस कर्मियों को कमरे में बंद कर फरार हो गया था। बिजनौर पुलिस लाइन के दो सिपाही उसे बिजनौर जेल से पेशी के लिए मुरादाबाद कोर्ट में लेकर आए थे। हिस्ट्रीशीटर सिपाहियों को पाकबड़ा अपने घर ले गया था।
यहां से वह पुलिस कर्मियों को चकमा देकर भाग गया था। 16 जून को मुठभेड़ में आरोपी को गिरफ्तार किया गया था। इस मुकदमे की विवेचना पाकबड़ा थाने के
अपराध निरीक्षक संदीप राज को सौंपी गई थी। विवेचक ने न तो गाड़ी बरामद की और न ही गाड़ी के मालिक के बारे में जानकारी इकट्ठा की। इस मामले में आरोप
पत्र प्रभारी पाकबड़ा को संस्तुति के लिए दिया गया था।
प्रभारी निरीक्षक मोहित चौधरी और सीओ हाईवे देशदीपक सिंह ने भी कागजातों की जांच में शिथिलता बरती। रविवार को डीआईजी ने अपराध निरीक्षक संदीप राज को लाइन हाजिर कर दिया था जबकि थाना प्रभारी और सीओ को चेतावनी दी। एसएसपी हेमराज मीना ने इस पूरे प्रकरण की जांच एसपी देहात संदीप कुमार मीना को सौंपी है।
[ad_2]
Source link