[ad_1]

खुशी से झूमती छात्राएं
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
प्रदेशभर में यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा में इस बार 9.81 प्रतिशत कम परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। प्रदेश में 75.52 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए हैं, जबकि पिछले वर्ष 2022 में 85.33 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए थे। छात्र, शिक्षक और बोर्ड से जुड़े अफसरों का मानना है कि वर्ष 2021 में कोरोना काल में हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा न होना इसका मुख्य कारण रहा है। मेरठ परिक्षेत्र में आने वाले 17 जिलों में पिछले साल इंटरमीडिएट में 84.98 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए, जबकि इस बार यह आंकड़ा 77.06 प्रतिशत रहा।
दरअसल, वर्ष 2021 में यूपी बोर्ड में हाईस्कूल की परीक्षा कोरोना के कारण नहीं हो पाई थी। छात्रों को घरेेलू परीक्षा के आधार पर ही उत्तीर्ण कर दिया था। कोरोनाकाल में प्रदेश में 2996031 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। तब परिणाम 99.53 प्रतिशत रहा था। इस साल वर्ष 2023 में इंटरमीडिएट में 2768180 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। इसमें 75.52 प्रतिशत छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए। यह पिछले वर्ष के मुकाबले 9.81 प्रतिशत कम रहे।
यह भी पढ़ें: Meerut News Live: पढ़ें-मेरठ छावनी में CBI क्यों खंगाल रही रिकॉर्ड, बिजनौर में अवैध खनन को लेकर मुकदमा दर्ज
[ad_2]
Source link