[ad_1]

सांकेतिक
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
सोनभद्र के लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड के अधिकारियों से परेशान होकर एक ठेकेदार ने विषाक्त पदार्थ खा लिया। आननफानन परिजनों ने शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर बनी हुई है। ठेकेदार के बेटे ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई है।
नोनहरा थाना क्षेत्र के बवाड़े निवासी और लोनिवि के ठेकेदार श्रीप्रकाश सिंह (55) ने मंगलवार को सोनभद्र जिले के लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के रवैये से परेशान होकर विषाक्त पदार्थ खा लिया। इससे पहले ठेकेदार ने एक सुसाइड नोट लिखा। जिसमें पीड़ित ने सोनभद्र जिले के लोनिवि के अधिकारियों पर काफी गंभीर आरोप लगाए हैं।
ठेकेदार के पुत्र विकास सिंह ने मामले में पुलिस अधीक्षक को एक शिकायती पत्र दिया है। जिसमें आरोप लगाया कि सोनभद्र जिले के लोक निर्माण विभाग के तत्कालीन अधिशासी अभियंता चंद्रप्रकाश, वर्तमान सहायक अभियंता टीपी सिंह एवं वर्तमान अवर अभियंता धनुलाल ने मेरे पिता का मानसिक एवं आर्थिक उत्पीड़न किया है। जिसकी वजह से पिता ने सुसाइड नोट लिखकर आत्महत्या करने का प्रयास किया।
[ad_2]
Source link