UP News: माफिया मुख्तार और सांसद अफजाल अंसारी की बढ़ेगी मुसीबत! गैंगस्टर मामले में कोर्ट का फैसला कल

[ad_1]

Mafia Mukhtar and MP Afzal Ansari trouble will increase ghazipur Court verdict in gangster case

मुख्तार और अफजाल अंसारी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

गाजीपुर से बसपा सांसद अफजाल अंसारी और उनके भाई माफिया मुख्तार अंसारी के खिलाफ गैंगस्टर मामले में कोर्ट का फैसला कल यानी शनिवार को आएगा। 16 वर्ष पुराने इस मामले की सुनवाई के बाद फैसले के लिए अपर सत्र न्यायाधीश चतुर्थ/एमपी-एमएलए कोर्ट ने 15 अप्रैल की तिथि तय की थी।

कोर्ट के फैसले से पहले जिले में चर्चाओं का बाजार गरम है।  मालूम हो कि 22 नवंबर 2007 को मुहम्मदाबाद पुलिस ने विभिन्न मामलों को शामिल करते हुए गैंग चार्ट में सांसद अफजाल अंसारी और मुख्तार अंसारी को शामिल कर गिरोह बंद अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया था।

प्रकरण में गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी जमानत पर हैं। बीते 23 सितंबर 2022 को सांसद अफजाल अंसारी एवं मुख्तार अंसारी के विरुद्ध आरोप न्यायालय में प्रथम दृष्टया तय किया गया था। अभियोजन की तरफ से 12 जनवरी को प्रथम गवाह रिटायर इंस्पेक्टर राम दरस यादव की गवाही पूरी होने के बाद 14 फरवरी को दूसरे गवाह सूर्य प्रकाश यादव का बयान दर्ज हुआ था।

ये भी पढ़ें: असद के एनकाउंटर पर शहीद गनर का परिवार खुश, पिता बोले- अतीक अंसारी का पूरी तरह से हो खात्मा

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *