UP Nikay Chunav: केशव प्रसाद मौर्य बोले, गुंडाराज हुआ खत्म, अब प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार बनाएं

[ad_1]

UP Nikay Chunav keshav prasad maurya attack on sp and claimed bjp will win

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार

उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के बीच उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने अपराधियों को राजनीति में लाने का अपराध किया है। अपराध को बढ़ावा देने वाली सपा को जनता ने सत्ता की चाबी सौंपना बंद कर दिया है। इसलिए, निकाय चुनाव में प्रदेश की सभी 17 नगर निगमों में कमल खिलने जा रहा है। खतीबाबा में एक जनसभा के दौरान उन्होंने यह बयान दिया। 

सपा पर केशव प्रसाद मौर्य का तंज

केशव प्रसाद ने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने दावा किया था कि वो 400 सीट जीतने वाली है। लेकिन जब परिणाम सामने आए तो उनका सूपड़ा साफ हो गया। जनसभा को संबोधित करते हुए आगे कहा कि अब सभी विपक्षी दल एक हो रहे हैं। मगर फिर भी 2024 में भाजपा का कमल खिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा का कमल सुशासन, सुरक्षा और विकास की गारंटी है। अब माफिया और गुंडाराज खत्म हो चुका है। ऐसे में निकाय चुनाव जीतकर प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार बनवाएं। आने वाली 13 मई को सपा, बसपा, कांग्रेस जा रही हैं।  

कैबिनेट मंत्री नंद किशोर नंदी की नाराजगी पर भी बोले डिप्टी सीएम

प्रयागराज में रहीस शुक्ला को पार्टी में शामिल कराने पर कैबिनेट मंत्री नंद किशोर नंदी के नाराज होने को लेकर पूछे गए सवाल पर मौर्य कहा कि वो हमारी कैबिनेट के वरिष्ठ साथी हैं। वो नाराज नहीं हैं। नंदी और उनकी पत्नी प्रयागराज में भाजपा मेयर प्रत्याशी के पक्ष में जनसंपर्क कर रहे हैं। भाजपा मेयर और वार्ड की सभी 100 सीट जीतेगी।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *