Uttarakhand: आज से कई बदलाव… बिजली-पानी-दवा महंगी और शराब सस्ती.. जान लें सोने के आभूषणों से जुड़ा ये नियम

[ad_1]

Electricity-water-medicine expensive and liquor cheaper from today Uttarakhand news in hindi

सीएम पुष्कर सिंह धामी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

चार लाख बीपीएल उपभोक्ताओं की बिजली दरों में पांच साल के बाद 10 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की गई है। आयोग ने समय से बिल भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं को पहले के मुकाबले ज्यादा छूट का प्रावधान भी किया है।  आयोग ने घरेलू उपभोक्ताओं के लिए भी बिजली की दरें बढ़ाई हैं। वहीं, फिक्स चार्ज में कोई बदलाव नहीं किया है।

दून अस्पताल, मंडी में सुविधाएं ऑनलाइन

दून अस्पताल में ओपीडी पर्चे, जांच, वार्ड में भर्ती मरीजों का डिस्चार्ज भी ऑनलाइन होगा। वहीं, देहरादून कृषि उत्पादन मंडी समिति के कार्य भी ऑनलाइन होंगे।

दून संभाग में बुकिंग पर ही चलेंगे विक्रम

दून संभाग में चलने वाले विक्रम वाहनों को कांट्रैक्ट कैरिज परमिट के तहत चलना होगा। बुकिंग कराकर ही चलेंगे विक्रम। फुटकर सवारी बैठाने पर होगी चालान की कार्रवाई।

कूड़ा उठान: यूजर चार्ज 20 रुपये प्रतिमाह बढ़ा

दून में कूड़ा उठान के लिए यूजर चार्ज 20 रुपये प्रतिमाह बढ़ेगा। 50 की जगह अब 70 रुपये देना होगा। सोसायटी को 40 फ्लैट तक दो हजार, 41 से 100 से पांच हजार, 100 से अधिक फ्लैट होने पर दस हजार प्रतिमाह देना होगा। छात्रावास वाले स्कूल-कॉलेजों को दो हजार चुकाना होगा।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *