Uttarakhand: पहल…कांग्रेस, बसपा और निर्दलीय विधायकों के विस क्षेत्रों की आज समीक्षा करेंगे मुख्यमंत्री धामी

[ad_1]

CM Dhami initiative Review of constituencies of Congress BSP and Independent MLAs today Uttarakhand news

सीएम पुष्कर सिंह धामी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने वादे के अनुसार विपक्ष और निर्दलीय विधायकों के विधासभा क्षेत्रों की विकास योजनाओं की समीक्षा करने की शुरुआत करने जा रहे हैं। बृहस्पतिवार को उन्होंने गढ़वाल मंडल के कांग्रेस, बसपा और निर्दलीय विधायकों को बैठक के लिए आमंत्रित किया है। यह बैठक सचिवालय में होगी।

बता दें कि मुख्यमंत्री ने विधानसभा क्षेत्रों में विकास की गति को बढ़ाने के लिए दो पहल की थी। पहली पहल के तहत उन्होंने सभी विधायकों से अपने-अपने चुनाव क्षेत्रों से विकास योजनाओं के 10 औचित्यपूर्ण प्रस्ताव मांगें थे। दूसरी पहल विधानसभा क्षेत्रों के विकास कार्यों की समीक्षा की है।

विकास की प्रगति की समीक्षा करेंगे

उन्होंने गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र से भाजपा विधायकों के विधानसभा क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा से आगाज किया था। उनकी इस पहल के बाद विपक्षी विधायकों ने अपने चुनाव क्षेत्रों में विकास कार्यों की समीक्षा का मसला उठाया था। मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया था कि वे प्रदेश की सभी विधानसभा क्षेत्रों के विकास की प्रगति की समीक्षा करेंगे।

अभी तक मुख्यमंत्री गढ़वाल के अलावा टिहरी और अल्मोड़ा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत भाजपा शासित विधानसभा क्षेत्रों की समीक्षा कर चुके हैं। बृहस्पतिवार को वह कांग्रेस, निर्दलीय और बसपा विधायकों के साथ विधानसभा क्षेत्रों के विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे।

ये भी पढ़ें…Uttarakhand: वनों से धार्मिक अतिक्रमण हटाने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त, पहले से चल रही कार्रवाई, अब होगी तेज

इन विधानसभा क्षेत्रों की करेंगे समीक्षा

यमुनोत्री, बदरीनाथ, प्रतापनगर, चकराता, ज्वालपुर, भगवानपुर, झबरेड़ा, पिरानकलियर, मंगलौर, लक्सर, खानपुर, हरिद्वार ग्रामीण

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *