Uttarakhand Economic Survey 2022-23: राज्य में बनेगा युवा आयोग, युवा नीति भी बनाएगी सरकार

[ad_1]

सीएम धामी

सीएम धामी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

भाजपा के चुनाव दृष्टिपत्र के अनुसार प्रदेश सरकार राज्य में युवा आयोग की स्थापना करेगी। साथ ही युवा नीति भी बनाएगी। सरकार ने दृष्टिपत्र को अपना नीति दस्तावेज बनाया है। आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट में युवाओं के संबंध में भावी योजनाओं का जिक्र है। ग्राम पंचायतों अथवा ब्लाक स्तर पर सरकार मिलन केंद्र बनाएगी, जिनका मंगल दल उपयोग कर सकेंगे।

आपदाओं में पीआरडी के जवानों का एक आपदा राहत दल बनाया जाएगा। यह दल हर जिले, तहसील और गांवों तक राहत कार्य करेंगे। उन्हें प्रशिक्षण और राहत उपकरणों से लैस रखा जाएगा। शुरुआती चरण में 20-25 युवाओं की एक यूनिट बनाई जाएगी। युवक व महिला मंगल दलों के प्रशिक्षण की एक कार्य योजना तैयार की जाएगी। सरकार ब्लाक स्तर पर युवा मित्र भी तैनात करेगी।

प्रदेश में 8.68 लाख बेरोजगार, रोजगार मेलों में मिली 2299 रोजगार

राज्य में रोजगार मेलों में सरकार ने 2299 युवाओं को रोजगार दिलाया। यह खुलासा आर्थिक सर्वेक्षण की रिपोर्ट से हुआ। रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदेश में 868641 बेरोजगार पंजीकृत हैं। सेवायोजन विभाग की ओर से 2022-23 के दौरान 121 रोजगार मेलों का आयोजन किया। इन रोजगार मेलों में 9278 बेरोजगारों ने भाग लिया।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *