[ad_1]

व्यास घाटी में बर्फबारी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दारमा एवं व्यास घाटी के उच्च हिमालयी गांवों में बर्फबारी और बारिश के बाद ठंड बढ़ गई है। बर्फबारी के बाद व्यास घाटी का तापमान माइनस नौ डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है जिससे स्थानीय ग्रामीणों, सुरक्षा एजेंसियों और पर्यटकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
धारचूला के उच्च हिमालयी क्षेत्र दारमा घाटी के 14 गांवों में बुधवार शाम से लगातार बर्फबारी और बारिश हो रही है। दोनों घाटियों में छह इंच और पहाड़ पर एक फुट से ज्यादा बर्फबारी हुई है। व्यास घाटी के सात गांवों में बृहस्पतिवार सुबह से बूंदाबांदी के साथ बर्फबारी हो रही है।
Uttarakhand: भारी बर्फबारी से आफत, तवाघाट लिपुलेख मार्ग पर खंगला नाला के पास टूटा ग्लेशियर
दांतू में होम स्टे संचालक महेश दताल, मनोज दताल, जमन दताल और पानू दताल ने बताया कि सड़क खुले होने से अप्रैल में पहले दिन से ही पर्यटकों का आना शुरू हो गया है। उन्होंने बताया कि मई के पहले हफ्ते से दारमा घाटी के 14 गांवों में माइग्रेशन शुरू हो जाएगा जिसके बाद पंचाचूली में पर्यटकों की संख्या और बढ़ेगी।
महेश दताल ने बताया कि मौसम खराब होने के कारण ठंड काफी बढ़ गई है। पर्यटक ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं। धारचूला में भी तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी हुई।
[ad_2]
Source link