Varanasi: निजी अस्पताल में युवक की मौत, परिजनों ने रात में किया चक्का जाम, पुलिस ने समझा-बुझाकर कराया शांत

[ad_1]

Youth died in private hospital in varanasi family members jammed road at night

शव के साथ विलाप करते परिजन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र के विनायका इलाके में रहने वाले युवक जितेंद्र मौर्य (35) की रविवार को रामकृष्ण मिशन हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत के बाद परिजनों ने विनायका चौराहे के पास शव रखकर जाम लगा दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह समझाबुझाकर मामला शांत कराया।

जितेंद्र की मां सुशीला देवी ने आरोप लगाया कि उनके बेटे की पत्नी से नहीं बनती थी। इस वजह से वह हमेशा तनाव में रहता था। बीते दो फरवरी को जितेंद्र अस्सी स्थित एक निजी अपार्टमेंट में ड्यूटी कर रहा था, तब कुछ लोग उसे जबरन उठा ले गए थे। सुशीला के अनुसार घटना के बाद उसने बहू और उसके मायके वालों पर आरोप लगाते हुए भेलूपुर थाने में तहरीर दी थी।

दो दिन पहले जितेंद्र लहरतारा इलाके में रहने वाले अपने दोस्त के घर पहुंचा था। रविवार की सुबह उसके साथी ने फोन कर जितेंद्र की तबीयत खराब होने की जानकारी दी। प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर ने बताया कि मृतक की मां ने शिकायत में जो भी आरोप लगाए गए हैं, उसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:  कैसे कट रहीं जेल में भोजपुरी गायक समर सिंह की रातें, पुलिस कस्टडी रिमांड की अर्जी पर सुनवाई आज

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *