Varanasi: रेलवे स्टेशन से 27 लाख रुपये के साथ बिहार जा रहा युवक पकड़ाया, पड़ताल में जुटा आयकर विभाग

[ad_1]

Youth going to Bihar caught with Rs 27 lakh from varanasi railway station

कैंट स्टेशन से 27 लाख रुपये के साथ बिहार का युवक पकड़ा गया
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन पर जीआरपी की चेकिंग के दौरान प्लेटफॉर्म नंबर आठ से शनिवार को एक युवक 27.48 लाख रुपये के साथ पकड़ा गया। पकड़ा गया युवक बिहार के नालंदा से आया था और उसे वहीं वापस जाना था। कैंट जीआरपी की सूचना पर इनकम टैक्स की टीम रुपये जब्त कर युवक से पूछताछ कर रही है। प्रथम दृष्टया आशंका जताई गई है कि रुपये हवाला कारोबार से जुड़े लोगों के हैं।

कैंट जीआरपी प्रभारी हेमंत कुमार सिंह ने बताया कि ईद, गंगा पुष्कर कुंभ और नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर वह फोर्स के साथ स्टेशन पर चेकिंग कर रहे थे। प्लेटफॉर्म नंबर आठ पर मौजूद एक युवक को देख कर शंका हुई तो उसके पिट्ठू बैग की तलाशी ली गई। बैग के अंदर दो जगह सिलाई की गई थी।

दोनों जगह की सिलाई को खोल कर देखा गया तो उसके अंदर से 27 लाख 48 हजार 220 रुपये मिले। पूछताछ में युवक की पहचान बिहार के नालंदा के औगारी क्षेत्र निवासी अभिनीत कुमार के रूप में हुई। युवक ने बताया कि वह फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन से शनिवार की सुबह कैंट स्टेशन पर आया था।

ये भी पढ़ें: सजदे में हर सिर, ज्ञानवापी से आजमगढ़ के जामा मस्जिद तक…तस्वीरों में देखें पूर्वांचल में ईद का जश्न

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *