Vishwakarma Puja 2023: विश्वकर्मा पूजा में जरूर शामिल करें ये सामग्री, नहीं तो पूजा रह जाएगी अधूरी

[ad_1]

Vishwakarma Puja 2023

Vishwakarma Puja 2023: 17 सितंबर 2023 दिन रविवार को है. इस दिन भगवान विश्वकर्मा की धूमधाम से पूजा की जाती है. धार्मिक मान्यता है कि भगवान विश्वकर्मा ने ही ब्रह्मांड का निर्माण किया है और इन्हें दुनिया का पहला वास्तुकार माना जाता है.

Vishwakarma Puja 2023

देवताओं का शिल्पकार थे

हिंदू धर्म में भगवान विश्वकर्मा को देवी- देवताओं का शिल्पकार माना जाता है. इस दिन लोग अपने संस्थान, कारखानों और यंत्रों को एक स्थान पर रखकर भगवान विश्वकर्मा की पूजा करते हैं.

Vishwakarma Puja 2023

कन्या संक्रांति कब है

17 सितंबर 2023 दिन रविवार को विश्वकर्मा पूजा है. इसी दिन सूर्य कन्या राशि में गोचर करते है. मान्यता है कि इसी दिन भगवान विश्कर्मा जी का जन्म हुआ है. इस दिन को कन्या संक्रांति के नाम से भी जाना जाता है.

Vishwakarma Puja 2023

ब्रह्माजी के पुत्र विश्वकर्मा जी

ब्रह्माजी के पुत्र धर्म तथा धर्म के पुत्र वास्तुदेव थे, जिन्हें शिल्प शास्त्र का आदि पुरुष माना जाता है. इन्हीं वास्तुदेव की अंगिरसी नामक पत्नी से विश्वकर्मा का जन्म हुआ. अपने पिता के पदचिन्हों पर चलते हुए विश्वकर्मा भी वास्तुकला के महान आचार्य बने.

Vishwakarma Puja 2023

17 सितंबर का दिन विश्कर्मा जी को समर्पित

17 सितंबर का दिन विश्कर्मा जी को समर्पित है. इस दिन लोग अपने औजारों की साफ सफाई करते है और विश्वकर्मा भगवान की पूजा करते है. इस दिन कारीगर अपने औजारों की पूजा करते हैं और प्रसाद बांटते है.

Vishwakarma Puja 2023

विश्वकर्मा पूजा सामग्री

सुपारी, रोली, पीला अष्टगंध चंदन, हल्दी, लौंग, मौली, लकड़ी की चौकी, पीला कपड़ा, मिट्‌टी का कलश, नवग्रह समिधा, जनेऊ, इलायची, इत्र, सूखा गोला, जटा वाला नारियल, धूपबत्ती, अक्षत, धूप, फल, मिठाई, बत्ती, कपूर, देसी घी, हवन कुण्ड, आम की लकड़ी, दही, फूल आदि पूजन सामग्री में शामिल करें.

Vishwakarma Puja 2023

विश्वकर्मा पूजा के बाद इन बातों का रखें ध्यान

इन पूजन सामग्री के बिना कोई भी पूजा-पाठ या हवन अधूरा माना जाता है. अक्सर पूजा के बाद थोड़ी बहुत पूजन सामग्री बच ही जाती है. आमतौर पर लोग बची पूजन सामग्री को या तो मंदिर में रख देते हैं या फिर बहते जल में प्रवाहित कर देते हैं.

Vishwakarma Puja 2023

भगवान विश्वकर्मा की पूजा का मंत्र

ॐ आधार शक्तपे नम: और ॐ कूमयि नम:, ॐ अनन्तम नम:, ॐ पृथिव्यै नम:

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *