[ad_1]

यूपी का मौसम
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (एनडीएमए) ने किसी भी आपदा के पूर्व सूचना देने के लिए सचेत एप तैयार किया है। इससे आंधी-तूफान आने, अधिक बारिश, बिजली गिरने और लू चलने की जानकारी पहले ही मिल जाएगी। प्राकृतिक आपदाओं से हर साल जान-माल को भारी नुकसान होता है। उन्हें रोका नहीं जा सकता लेकिन उनसे बचाव के प्रयास किए जा सकते हैं। इसी मकसद से एनडीएमए ने सचेत एप विकसित किया है। हिन्दी, अंग्रेजी समेत आठ भाषाओं में जानकारी देने वाला यह एप किसानों से लेकर हर आम-ओ-खास के लिए उपयोगी साबित होगा।
‘दामिनी’ से मिलती है वज्रपात की जानकारी
वज्रपात की जानकारी अब तक सिर्फ दामिनी एप से मिलती है। 20 किमी की रेंज में बिजली गिरने से थोड़ी देर पहले यह एप एलर्ट देता है। यह संभावित स्थान और बिजली की गति का पूर्वानुमान भी बताता है। इसमें सेफ जोन के लिए ग्रीन सिग्नल, चेतावनी के लिए येलो सिग्नल और वज्रपात के लिए रेड सिग्नल का संकेत मिलते हैं।
[ad_2]
Source link