[ad_1]

पीड़ित छात्र
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मामला रतनी प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय झुनाठी का है। दरअसल, पांचवीं क्लास का छात्र सत्यम शर्मा पिछले 10 दिन से विद्यालय नहीं गया था। 11वें दिन जब वह विद्यालय पहुंचकर अपने क्लास में पढ़ रहा था, तभी क्लास लेने आये चंद्र प्रकाश नामक क्लास टीचर छात्र से पूछताछ करने लगे।
पूछताछ के दौरान टीचर ने उसकी बेहरमी से पिटाई कर दी, जिसके कारण छात्र का हाथ फ्रेक्चर हो गया और उसे गंभीर चोट लगी। परिजनों ने बताया कि पिटाई करने के क्रम में बच्चे के हाथ में असहनीय दर्द होने लगा। जिसके बाद उसने ये बात अपने परिजनों को बताई, जिसके बाद आनन-फानन में परिजनों द्वारा उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। इलाज के दौरान पता चला कि छात्र का हाथ फैक्चर हो गया है।
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने दी जानकारी
घटना के बाद छात्र काफी डरा सहमा हुआ है। इधर, मामले में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सर्वजीत से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मुझे अब तक इस तरह की घटना की कोई सूचना नहीं मिली है। सूचना मिलते ही संबंधित शिक्षक के खिलाफ स्पष्टीकरण की मांग करते हुए कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link